छत्तीसगढ़; चरोदा मंदिर के पास 15 मिनट में दो हादसे, दो की मौत, एक की अब तक पहचान नहीं, एक घायल…

पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर जीआरपी चौकी के ठीक सामने सड़क के दोनों तरफ रविवार की सुबह 15 मिनट के अंतराल में दो सड़क हादसे हुए।

इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दुर्घटना की प्राथमिक वजह अलग-अलग सामने आई है। पहला हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ।

दुर्घटना दुर्ग से रायपुर रोड पर हुआ। बाइक सवार सामने चल रहे ट्रक को ओवर टेक कर रहा था। इसी दौरान सड़क पर पड़े रेत और गिट्टी के मलबा और ट्रक की ठोकर से बाइक अनियंत्रित हो गई।

बिना हेलमेट चल रहा बाइक चालक ठाकुर प्रसाद गिरकर बुरी तरह घायल हुआ। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना रायपुर से दुर्ग की तरफ सुबह 10.45 बजे हुई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए पहले सुपेला फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है बाइक के सामने ट्रक चल रहा था। अचानक ब्रेक लगने से पीछे चल रही बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक में सवार दोनों गिर कर घायल हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना-बाइक को अनियंत्रित होकर गिरते ही देखा

पुलिस ने बताया कि उरईडबरी राजनांदगांव निवासी ठाकुर प्रसाद साहू बहन से मिलने रायपुर जा रहा था। तभी घटना स्थल पर वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। बताया जाता है ब्रेकर में अचानक उसकी गाड़ी अनियंत्रित हुई।

बहन से मिलने रायपुर जा रहा था राजनांदगांव निवासी ठाकुर प्रसाद

पुलिस घटना के 8 घंटे बीत जाने के बाद भी सिर्फ एक ही मृतक की पहचान कर पाई है। वह उरईडबरी राजनांदगांव निवासी ठाकुर प्रसाद साहू है। पुलिस ने बताया कि वह अपनी बहन से मिलने रायपुर जा रहा था। उसकी बहन रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है।

उसे कुछ सामान पहुंचाने के नाम पर मृतक घर से निकला था। इधर रायपुर की तरफ से आई रही बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

गाड़ी नंबर के आधार पर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। दोनों में से एक युवक घायल है और बेहोश है। उसके होश में आने के बाद पतासाजी की जाएगी।

पहचान की कोशिश जारी

पुलिस ने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर मृतक और घायल के बारे में पतासाजी की जा रही है। दोनों ही युवक मोटरसाइकिल से दुर्ग की तरफ आ रहे थे। देर रात तक घायल युवक को होश नहीं आया है। पुलिस जांच जारी है।

कुम्हारी ब्रिज पर आर्च के समीप हुए हादसे पर कंसलटेंट एजेंसी ने कहा – समय-समय पर जानकारियां दी
कुम्हारी पुलिस के मुताबिक 9 दिसंबर की रात कुम्हारी ओवरब्रिज के आर्च के समीप हुए दो सड़क हादसों को लेकर जांच चल रही है।

इसी के तहत शनिवार को कंसलटेंट कंपनी टैक्नो जैम कंपनी के दो अधिकारियों ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है।

टीम लीडर शैलेश झा और इंजीनियर एसपी निराला ने पुलिस को बताया है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी रॉयल इंफ्रा कंपनी के निर्माण कार्य, काम की गुणवत्ता और मापदंडो के मुताबिक काम कराने की जिम्मेदारी उनके पास थी।

इसी के तहत रिव्यू ऑफ डायवर्सन प्लान के तहत रॉयल इंफ्रां कंपनी के डायरेक्टर्स और इंजीनियर्स से समय समय पर पत्राचार किया गया है।

इस पत्राचार के माध्यम से सुरक्षा के मापदंडों के तहत ब्रिज के दोनों छोर पर डायवर्सन की व्यवस्था करना, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए फ्लैकमैन तैनात करना, बैरिकेडिंग, संकेतिक चिन्ह, डावर्सन बोर्ड लगाने की नसीहत दी गई है।

इसके साथ ही ब्रिज निर्माण में देरी को लेकर भी कारण पूछा गया था। पुलिस के मुताबिक दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

जिससे ओवरब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी के साथ हुए पत्राचार की प्रति जमा हो सके। बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है।

पुलिस इस मामले में एनएचएआई सहित अन्य जिम्मेदार सरकारी कार्य एजेंसियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। उनकी लापरवाही सामने आने पर उनके नाम भी जोड़े जाएंगे।

दोनों युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा

सुबह जीआरपी चरोदा पुलिस चौकी के सामने दो सड़क हादसे हुए हैं। इनमें एक मृतक की पहचान हो गई है। दूसरे हादसे में मृतक और घायल की पहचान नहीं हो पाई है। पतासाजी की जा रही है।
मनीष शर्मा, टीआई भिलाई-3 थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap