AIIMS Bhopal : भोपाल. सोशल आउटरीच कैंप गतिविधियों की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए एम्स भोपाल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज के साथ सयुंक्त तत्वाधान में एक और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । कार्यपालक निदेशक एम्स भोपाल, प्रो (डॉ) अजय सिंह जी के मार्गदर्शन तथा एसोसिएट डीन (एकेडेमिक्स ) डॉ अश्वनी टंडन के नेतृत्व में एम्स के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की एक टीम ने लालघाटी क्षेत्र के ईदगाह हिल्स पर यह शिविर लगाकर मरीजों की जांच की ।
इस शिविर में मरीजों के पंजीयन के बाद सामान्य एवं विशेषज्ञ चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया तथा करीब 175 मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की गयी। इसके साथ-साथ सभी रोगियों को हाथ धोने, दैनिक स्वास्थ्य, दांतों की सफाई आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया । शिविर में पेट संबंधी, मूत्र रोग, न्यूरो, दंत रोग, नाक, कान, गला रोग, जोड़ों के दर्द संबंधित, कुपोषण जन्य तथा त्वचा संबंधी रोगियों की खास तौर से जांच की गई ।
इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ अंजन साहू (नाक, कान, गला विभाग), डॉ अंशुल राय (दन्त चिकित्सा विभाग), डॉ आशीष दीक्षित (आयुष विभाग ), डॉ अनंथकृष्णन एम (समुदाय और परिवार चिकित्सा), डॉ सीनम शेख हनफ़ी (बाल रोग विभाग), एवम डॉ श्रीनिवेथा टी ( स्त्री रोग और प्रसूति विभाग) ने चिकित्सीय योगदान दिया ।