Tikamgarh News: लायसेंस निलंबन के पांचवे दिन अधिकारियों ने खोली दुकान की सील

विष्णु श्रीवास्तव, अवधेश वर्मा, टीकमगढ़.
Tikamgarh News: खरगापुर नगर में स्थित मेसर्स अनिल मशीनरी स्टोर्स के संचालक चंद्रभान असाटी द्वारा दुकान का निलंबन होने के बाद भी रविवार 4 नवम्बर को उर्वरक की बिक्री शुरु कर दी गई है। रविवार को दुकानदार द्वारा डीएपी, यूरिया सहित सुपर खाद की बोरियां मंहगे दामों में बेची गई हैं।

उल्लेखनीय है कि खरगापुर नगर में स्थित उर्वरक विक्रेताओं द्वारा खाद की कालाबाजारी की शिकायतें होने पर कृषि विस्तार अधिकारी महक खत्री, आरआई ईश्वर दास अहिरवार, सुरेश कुमार पटैरिया, सदर पटवारी देवेंद्र कुमार लोधी द्वारा विगत 28 नवम्बर को जांच की गई थी। जांच के बाद कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला टीकमगढ़ द्वारा पत्र क्रमांक टी-3/ उर्वरक गु.नि./ 2022-23/ 459 दिनांक 28-11-2022 के माध्यम से आदेशित किया गया था कि मेसर्स अनिल मशीनरी स्टोर्स खरगापुर जिला टीकमगढ़ प्रो. चंद्रभान असाटी, उर्वरक निरीक्षक विकासखंड बल्देवगढ़ द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान आपके उर्वरक विक्रय केंद्र पर स्टॉक एवं मूल्य सूची का प्रदर्शन करना नहीं पाया गया।

आपके द्वारा उर्वरक निरीक्षक द्वारा जारी नोटिस का जबाब प्रस्तुत नहीं किया गया तथा आपके विक्रय केंद्र से लिया गया यूरिया उर्वरक नमूना, कंपनी एनएफएल नमूना कोड एमके-06, लॉट/ बैच नंबर एसपी/ 4000/ 2003/ 2022 लैब परीक्षण रिपोर्ट क्रमांक 1076 द्वारा अमानक पाया गया। इस प्रकार आपके द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 4, 28 एवं 19(1) का उल्लंघन करना पाया गया, फलस्वरुप आपका उर्वरक लायसेंस क्रमांक आरएस/ 424/ 1404/ 10/ 2021 तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उर्वरकों का क्रय विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा।

28 नवम्बर को उक्त आदेश जारी होने के महज सात दिन के अंदर ही संचालक श्री असाटी द्वारा दुकान का संचालन शुरु कर देना कई सवालों को जन्म दे रहा है। बताया गया है कि दो दिन पहले कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा दुकानों की सीलों को खुलवाया गया एवं रविवार को बिक्री शुरु कर दी गई।

इनका कहना
अनिल मशीनरी संचालक द्वारा लाइसेंस निलंबन के दौरान भी खाद की बिक्री की जा रही है तो बल्देवगढ़ कृषि विस्तार अधिकारी से बोलकर एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जाएगी। 
भरत राजवंशी, डीडीए कृषि विभाग, टीकमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap