अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की ओर से Twitter खरीदने के बाद से कंपनी ने ढेरों कर्मचारियों को निकाल दिया है और भारत में करीब 90 प्रतिशत ट्विटर कर्मचारियों की नौकरी गई है।
अच्छी बात यह है कि अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग Koo (कू) ने ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों को नौकरी देने की घोषणा की है।
ट्विटर के जिन भारतीय कर्मचारियों की नौकरी गई है, वे Koo में आवेदन कर सकते हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने एक ट्वीट में इसके संकेत दिए हैं और कहा है कि उनकी कंपनी पूर्व-ट्विटर कर्मचारियों की नियुक्ति करने को तैयार है।
कंपनी को-फाउंडर मयंक ने किया ट्वीट
अपने ट्वीट में मयंक ने लिखा, “#RIPTwitter हम कुछ ट्विटर पूर्व-कर्मचारियों को काम पर रखेंगे और अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार करते हुए उसे बेहतर बनाएंगे।” मयंक ने उन पूर्व-ट्विटर कर्मचारियों को अपनी कंपनी में नौकरी देने का वादा किया है, जो प्रतिभावान हैं और Koo के विस्तार में मदद कर सकते हैं।
ट्विटर के ऑफिस पर लग गया ताला
शुक्रवार सुबह से ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #RIPTwitter ट्रेंड कर रहा है। सामने आया है कि बचे हुए ट्विटर कर्मचारी खुद नौकरी छोड़ रहे हैं और एलन मस्क के रवैये से नाखुश हैं।
ट्विटर ने सोमवार तक के लिए अपना ऑफिस अस्थाई रूप से बंद कर दिया है और सभी कर्मचारियों को इंप्लॉयी टैग भी डिसेबल कर दिए गए हैं।
तेजी से लोकप्रिय हुआ भारतीय प्लेटफॉर्म
आपको बता दें, Koo ने देसी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर जगह बनाई है।
करीब तीन साल पहले लॉन्च हुए इस सोशल प्लेटफॉर्म ने हाल ही में 5 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
कू पर यूजर्स को लंबे पोस्ट्स शेयर करने का और उनकी स्थानीय भाषा में ऐप इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है।