कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची हैं।
उनके इस दौरे की शुरुआत बस्तर से हो रही है, रायपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कह दिया कि सभी नक्सली गलत नहीं होते।
नक्सलियों के नाम पर कुछ लोगों की दुकान चल रही है, वहीँ भाजपा विधायक और प्रवक्ता रंजना साहू ने इसे नक्सलियों के समर्थन में दिया बयान बताकर सफाई देने की मांग की है।
बस्तर में नक्सली गतिविधियों की वजह से आनेजाने में डर को लेकर पूछे गए एक सवाल पर सांसद रंजीत रंजन ने कहा, बिहार के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित रहे हैं, अब कम हो चुका है।
सभी नक्सली लोग गलत नहीं होते। बहुत लोगों को मिस यूज किया जाता है। बहुत लोग उनके नाम से दुकानें चला रहे होते हैं।
वह भी इंसान हैं हम भी इंसान हैं तो डर कैसा। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद शांत हो चुका है। जो लोग यह पैदा कर रहे हैं वह नहीं चाहते कि शांति बहाल हो।
हम लोग चाहते हैं शांति बहाल हो, इतना सुंदर बस्तर है। अगले महीने से सेशन शुरू कर रहे हैं। बस्तर को टूरिस्ट प्लेस के रूप में डिवलप करेंगे।
उन्होेंने कहा, पहली बार बस्तर जा रहे हैं। मेरा मेन टारगेट पूरा छत्तीसगढ़ घूमना है। यहां के लोगों को समझना है, राजनीतिक परिपेक्ष्य में जानना है कि लोग क्या चाहते हैं।
यहां की स्थिति को समझना है। उन्होेंने कहा, खुशनसीबी हैं कि बस्तर जा रहे हैं। स्काउट गाइड का प्रोग्राम है, समापन में मंत्री कवासी लखमा भी शामिल होंगे।
बयान को नक्सल समर्थक बताकर हमलावर हुई भाजपा
भाजपा ने इस बयान को नक्सल समर्थक बताकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया है।
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू ने कहा, भाजपा ने शुरू से ही कहा है कि कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठगांठ है।
नक्सली सेना के जवानों पर नृशंस हमला करते हैं। ग्रामीणों की हत्या करते हैं।
दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद का बयान नक्सलियों का समर्थन कर रहा है। रंजना साहू ने कहा, मुख्यमंत्री अगर रंजीत रंजन के बयान से सहमत हैं तो बताएं नहीं तो उन पर कार्रवाई करें।