फेस्टिवल सीजन खत्म होने के बाद भी आपने देखा होगा कि कई कंपनियों की कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
ये डिस्काउंट कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट छूट की शक्ल में है, लेकिन इस डिस्काउंट के पीछे क्या कारण है ये जानना भी जरूरी है और जैसे जैसे ये साल खत्म हो रहा है वैस वैसे ही कारों पर डिस्काउंट और बढ़ता जा रहा है।
दिसंबर में कारों पर आपको और भी ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है। साथ ही कुछ कंपनियों की गाड़ियों पर कई और भी ऑफर्स देखने को मिलेंगे।
तो आइये जानते हैं इन ऑफर्स को देने के पीछे कंपनी का मकसद क्या है और इसका आपको कैसे फायदा हो सकता है।
क्यों मिल रहा है डिस्काउंट
डिस्काउंट मिलने के पीछे दो बड़े कारण हैं। पहला बड़ा कारण है कि अप्रैल से कंपनियां BS6 फेज 2 की गाड़ियों की सेल ही कर सकेंगी।
ऐसे में बीएस 6 नॉर्म्स को पूरा करने वाली गाड़ियों के स्टॉक को कंपनियां खत्म करना चाहती हैं। क्योंकि ऐसा न करने पर वे कंपनी के लिए एक बड़ा घाटा बन कर सामने खड़ी होंगी।
दूसरा बड़ा कारण है साल का खत्म होना। 2022 में मैन्युफैक्चर्ड गाड़ियों के लॉट को कंपनी जल्द से जल्द खत्म करना चाहेगी।
क्योंकि हर कोई नए लॉट की गाड़ियों को लेना पसंद करता है। ऐसे में दिसंबर के दौरान 2022 में मैन्युफैक्चर्ड कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। साथ ही कई और लाभ भी आपको मिल सकते हैं।
आपको कैसे होगा फायदा
दिसंबर से लेकर मार्च के बीच यदि आप गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए बड़ा फायदे का सौदा हो सकता है।
इस दौरान कंपनियां आपको कैश डिस्काउंट ज्यादा ऑफर करेंगी। साथ ही आप डीलर से भी अतिरिक्त डिस्काउंट की मांग कर सकते हैं।
साथ ही फ्री एक्सेसरीज जैसे बेनिफिट्स भी आपको मिलेंगे। इसलिए खत्म होते साल की गाड़ियां खरीदना घाटे का सौदा साबित नहीं होगा।