मुख्यमंत्री द्वारा जिला अस्पतालों में स्थापित नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ
दंतेवाड़ा : सिकलसेल से संबंधित जांच एवं उपचार के लिए निशुल्क व्यवस्था
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से प्रदेश के मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों में स्थापित नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्रों का उद्घाटन किया।
इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में भी आज सिकल सेल प्रबंधन केंद्र की शुरुआत की गई।इस कार्यक्रम में विधायक देवती महेंद्र कर्मा ,जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा,जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम,
जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम उपस्थित थे।उक्त योजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में सिकलसेल से संबंधित जांच एवं उपचार निशुल्क प्रदान की जाएगी साथ ही जांच के पश्चात पॉजिटिव पाए गए मरीजों के लिए निशुल्क दवाइयों की व्यवस्था तथा उच्च उपचार का प्रबंध किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल गंगेश ,नोडल अधिकारी सिकल सेल डॉ राजेश राय,
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल राजेश ध्रुव ,मीडिया अधिकारी अंकित सिंह ,जिला समन्वयक प्रशिक्षण संतोष पटेल तथा जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद थे।