सांसद दीपक बैज एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने छट घाटों पर पहुंच दी बधाई एवं शुभकामनाएं
जगदलपुर : व्रतियो से आशीर्वाद से आशीर्वाद प्राप्त किया
भगवान भास्कर से बस्तर छत्तीसगढ़ के कुशल मंगल सुख शांति समृद्धि की कामना की
इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा की पूर्वांचल में मनाया जाने वाला यह महापर्व आज पूरे भारत में मनाया जा रहा है जिसमें सूर्य आराधना की जाती है यह महापर्व हमें प्रकृति की पूजा का संदेश देता है
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा प्रकृति पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
पूरा विश्व जहां उगते सूरज की पूजा करता है हमारी भारतीय संस्कृति पहले डूबते हुए सूर्य की आराधना करता है क्यौं की हमारा दृढ़ विश्वास है
की रात कितनी भी घनी और काली हो सुबह का सूरज हम सभी के जीवन में उजाला करने उदय होगा भगवान भास्कर आप सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि लाएं
इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,नगर निगम की सभापति कविता साहू, पार्षद,राजेश राय,विक्रम सिंह डांगी,कमलेश पाठक,
सूर्या पाणी, सुखराम नाग,कोमल सेना, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, हरीश साहू, कौशल नागवंशी सांसद प्रतिनिधि एवं राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य,
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष संदीप दास,महेश द्विवेदी,विक्की निषाद,सायमा अशरफ,एस नीला समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे