कोरबा; डायल 112 की मदद से सड़क दुर्घटना में गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया पाली अस्पताल…

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में दिनाकं 23.09.2022 के 17.42 बजे शाम डायल 112 मैं सूचना मिला की जिला कोरबा थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत बरपाली लुनेरा से धौराभाठा के बीच मैं मेन रोड मैं मेडिकल इमरजेंसी सूचना मिली।

सूचना मिलते ही पाली कोबरा 2 की मैं तैनात आरक्षक 398 चमार सिंह एवं चालक महेंद्र जायसवाल की टीम तत्काल रवाना होकर कालर के बताए घटनास्थल पहुंचकर देखा कि तीन व्यक्ति रोड किनारे घायल अवस्था में पड़े थे जिन्हें तत्काल डायल 112 में लिटा कर सीएससी पाली हॉस्पिटल रवाना हुए जिसमें एक व्यक्ति के सिर वा सीने में चोट लगने से हालत काफी गंभीर बनी हुई थी।

दो व्यक्तियों को सिर व पैर में चोट लगी थी पाली हॉस्पिटल पहुंचकर तत्काल तीनों व्यक्तियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

पाली थाना प्रभारी को अवगत कराया गया तत्पश्चात उनके परिजनों को सूचित किया गया हॉस्पिटल में घायल व्यक्तियों के कुछ दोस्तों से पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली की तीन व्यक्ति बाइक में दीपिका से पाली की ओर जा रहे थे।

जहां नुनेरा और धौराभाठा के बीच एक अज्ञात कार ने ठोकर मार दी जिसमें तीनों व्यक्ति घायल हो गए जिसमें (1) व्यक्ति का नाम कार्तिक पिता मुनीराम 30 वर्षीय (2)व्यक्ति आशीष पिता करणदास उम्र 28 वर्ष( 3,) अक्षय पिता लॉन्ग दास उम्र 25 वर्ष तीनों साकीनान डुरेना शक्तिनगर थाना दीपिका जिला कोरबा के रहने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap