भिलाई स्टील प्लांट के अंदर ठेका मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है।
सुबह 9 बजे कर्मचारियों ने कोक ओवन की बैटरी नंबर-8 में मजदूर की फंदे में लटकती लाश देखी।
इसके बाद में वहां सीआईएसएफ की टीम पहुंची और भट्ठी पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भट्ठी टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि, जोरातराई निवासी 37 वर्षीय मोहन लाल देवांगन बीएसपी में विनय इंडिया कंपनी के अधीन ठेका कर्मी थे।
वह रोज की तरह शुक्रवार को भी जनरल शिफ्ट में काम करने के लिए प्लांट पहुंचा था। प्लांट के अंदर जाने के बाद वह अपने कार्य स्थल न जाकर खंडहर हो चुके कोक ओवन बैटरी की तरफ चला गया।
वहां उसने गमझे के सहारे फांसी लगा ली। जब सुबह 9 बजे वहां एक मजदूर कपड़ा बदलने के लिए गया तो वह लाश देख खबरा गया। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने अधिकारी को दी।
घटना स्थल को किया गया सील
सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंचकर पूरे घटना स्थल को सील कर दिया । इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया।
खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों और साथ काम करने वालों से पूछताछ करेगी। उसके बाद ही कारण का पता चल पाएगा।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बीएसपी के अंदर खुदकुशी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां खुदकुशी के कई मामले सामने आ चुके हैं।
बीएसपी के इस्पात भवन में कुछ महीने पहले ही एक कर्मचारी ने वहां की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दिया था।