मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोककला ‘नाचा‘ के जनक दाऊ दुलार सिंह मंदराजी को उनकी पुण्यतिथि 24 सितम्बर पर नमन किया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोककला के विकास में दाऊ दुलार सिंह के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि दाऊ जी ने छत्तीसगढ़ में ‘नाचा‘ को जीवंत बनाए रखने में महती भूमिका निभाई।
उन्होंने लोक कलाकारों को संगठित कर जनसामान्य में नाचा कला को पुनर्स्थापित किया।
उन्होंने नाचा-गम्मत को मनोरंजन के साथ सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध प्रचार प्रसार का सशक्त माध्यम बनाया। उनकी यह पहल सामाजिक पुनर्जागरण के लिए बहुत प्रभावी रही।
उन्होंने ‘नाचा‘ को समाज से जोड़कर एक नये आयाम तक पहुंचाया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि लोक कला के सच्चे साधक दाऊ मंदराजी का अपनी संस्कृति से लगाव और कला के प्रति समर्पण प्रेरणादायी है।