उदयपुर जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट के एक इंजन में कंपन होने के बाद फ्लाइट की वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात लैंडिग करनी पड़ी।
बता दें कि एक दिन पहले, नासिक जाने वाली एक स्पाइसजेट की उड़ान को टेकऑफ के तुरंत बाद एक “ऑटोपायलट” में दिक्कत महसूस हुई थी, जिसके बाद इस फ्लाइट की भी आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।
DGCA के सूत्रों ने बताया कि इंडिगो की उड़ान 6E 6264 इंजन नंबर दो में कुछ कंपन के कारण एयर टर्नबैक में शामिल थी।
सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना आज शाम 6:14 बजे की बताई जा रही है जब दिल्ली से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंडिगो की फ्लाइट वापस लौट आई।