पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड को मुखबीर से सूचना मिली की दो व्यक्ति शराब लेकर भोथा मोड़ के पास जा रहे है कि तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु तत्काल स्टॉफ रवाना कर ग्राम भोथा मोड के पास संदेही व्यक्तियों को पकड़ कर पुछताछ किया जो अपना नाम-:
आरोपियों का नाम-:
1. विष्णु निषाद पिता सोहन निषाद उम्र 30 साल
- राम निषाद पिता अमीर निषाद उम्र 29 साल दोना निवासी सोनेवारा थाना मगरलोड
को घेराबंदी करते हुये अवैध रूप से शराब परिवहन करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 57 पौवा देशी प्लेन शराब एवं मोटर सायकल कुल जुमला कीमती 44,560/- रूपये किये जप्त थाना मगरलोड मे अप. क्रमांक 205/22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
दूसरी कार्यवाही-ग्राम चारभाठा जाने के मोड़ के पास संदेही मोहन ठाकुर पिता हेंमत ठाकुर उम्र 24 साल निवासी भोथीडीह थाना मगरलोड को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 3.600 लीटर कीमती करीबन 1600/-रूपये एवं शराब बिकी रकम 240/- रूपये जुमला 1840/- रूपये किये जप्त थाना मगरलोड मे अप क्रमांक 203 / 22 धारा 34 ( 1 ) ( ब ) एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई है।
धमतरी पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत ,सउनि धनीराम नेताम, प्रआर. विष्णु ध्रुव, प्रआर.दीपक गौतम ,आरक्षक गोपाल चंद्रकार आर. मनोहर गायकवाड़ ,आर . गोविंदा घृतलहरे,आरक्षक धर्मेन्द्र साहू आर. कमल घूमलहरे आर . चंद्रहास मनहरे सैनिक महेश सिन्हा का रहा विशेष योगदान |