पुलिस अधीक्षक ने दिए थे सभी थाना प्रभारियों को अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश।
असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक केशरी के नेतृत्व पर कुरूद अनुभाग के थाना भखारा क्षेत्रान्तर्गत लघु अधिनियम आबकारी एक्ट के तहत् रेड कार्यवाही कर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग – अलग आरोपीयों द्वारा अलग – अलग जगहों से अवैध शराब बिकी करने हेतु ले जाने मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर-:
आरोपी 01. रामकुमार नगारची पिता शेखर नगारची उम्र 31 वर्ष साकिन बंगोली थाना कुरूद जिला धमतरी के कब्जे से 34 पौवा देशी प्लेन मंदिरा शराब कुल 6.12 लीटर किमती करीबन 2720/- रूपये बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र.० 194 / 22 धारा 34 ( 2 ) , 59 ( क ) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है ।
एवं आरोपी 02-: मनाराम पारधी पिता स्व ० जगतराम पारधी उम्र 55 वर्ष साकिन कोसमर्रा थाना भखारा के कब्जे से 19 पौवा देशी मसाला शराब किमती करीबन 2090/- रूपये बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अप 0 क 0 195 / 22 धारा 34 ( 1 ) आब o एक्ट एवं
आरोपी 03-:. श्रीराम यादव पिता कुंजलाल यादव उम्र 30 वर्ष साकिन देवरी थाना भखारा के कब्जे से 20 पौवा देशी मसाला किमती 2200/- रूपये जप्त कर अप 0 क 0 196 / 22 धारा 34 ( 1 ) आब o एक्ट एंव
आरोपी 04. पंकज कुमार यादव पिता श्रवण कुमार उम्र 25 वर्ष साकिन सेमरा थाना भखारा के कब्जे से 20 पौवा देशी मसाला शराब किमती 2200/-रूपये जप्त कर अप ० क ० 197 / 22 धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट के तहत् संयुक्त कार्यवाही में कुल 04 प्रकरण 04 व्यक्ति में 59 पौवा देशी मसाला एवं 34 पौवा देशी प्लेन मंदिरा शराब कुल 16.740 लीटर जुमला किमती 9210/- रूपये जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
धमतरी पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एस० एल० नवरत्न थाना प्रभारी भखारा , सउनि हेमन्त ध्रुव , तुलसीराम मिथलेश प्रआर०कमलनारायण साहू , प्रआर०अश्वनी बंजारे , प्रआर० दारासिंग चन्द्राकर , आर० डेमन साहू आर० दुष्यंत सिन्हा आर० वेदप्रकाश चन्द्रवंशी , आर०ईश्वर साहू , सैनिक राजेन्द्र कौशल , सैनिक चन्द्रप्रकाश कुर्रे का सराहनीय कार्य रहा है ।