रागिनी नायक बोलीं-अभी महंगाई और बेरोजगारी भयावह, शिव डहरिया ने पूछा-बाबा रामदेव और अन्ना हजारे अब कहां हैं…

बढ़ती हुई महंगाई में आम आदमी की तकलीफों के बीच राजनीति भी तेज होती जा रही है।

कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है, पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने सोमवार को कहा, केंद्र सरकार की नीतियों ने देश को रिकॉर्ड तोड़ मूल्य वृद्धि और 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी की भयावह स्थिति में डाल दिया है।

वहीं मंत्री शिव कुमार डहरिया ने पूछा कि अब बाबा रामदेव और अन्ना हजारे कहां हैं।

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए रागिनी नायक ने कहा, एक समय था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता को महंगाई और बेरोज़गारी से मुक्त भविष्य का सपना दिखाया था।

इसके विपरीत आज उन्होंने लोगों को रिकॉर्ड तोड़ मूल्य वृद्धि और 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी की भयावह स्थिति में डाल दिया है। 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी केवल महंगाई को नियंत्रित करने में ही असफल नहीं हुए बल्कि उनकी गलत नीतियों और धोखेबाजी ने वास्तव में लोगों की पीड़ा को और बढ़ा दिया है।

रागिनी नायक ने कहा, प्रधानमंत्री ने 2019 में मतदाताओं के सामने कहा था, खाद्यान्न, दही, लस्सी और छाछ जैसी आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है।

लेकिन 2022 में उन्होंने उन्हीं वस्तुओं पर जीएसटी लगा दिया। उन्होंने 2019 के चुनाव में लोगों से वोट लेने के लिए उज्ज्वला योजना का खूब प्रचार किया, लेकिन चुनावों के तुरंत बाद उन्होंने रसोई गैस पर सब्सिडी को ख़त्म कर दिया।

रसोई गैस की कीमतों में दोगुनी से अधिक वृद्धि करके उसे 1,053 से 1200 रुपये प्रति सिलेंडर तक पहुंचा दिया। इसकी वजह से करोड़ों उपभोक्ता आज अपने खाली गैस सिलेंडर को फिर से भराने की स्थिति में नहीं हैं।

नायक ने कहा, ये उन तमाम मामलों में से सिर्फ दो ऐसे उदाहरण हैं जहां प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों का वोट प्राप्त करने के लिए उन्हें धोखा दिया और फिर अपनी “डूब मरो“ की विचारधारा का पालन करते हुए उनकी पीठ में छुरा घोंप दिया।

बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया

रागिनी नायक ने कहा, मोदी सरकार की दिशाहीन नीतियों ने बेरोजगारी की स्थिति को विनाशकारी मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। नोटबंदी और जल्दबाज़ी में लागू की गई जीएसटी कर प्रणाली पहले ही अर्थव्यवस्था को बड़ा गहरा आघात पहुंचा चुकी थी, इस सबके ऊपर मोदी सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को बंद कर रही है।

उनका निजीकरण कर रही है। रागिनी नायक ने कहा, सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण केंद्र सरकार में 10 लाख पद खाली पड़े हैं जो कि कुल स्वीकृत पदों का 24% हैं।

सरकार पर दबाव के लिए लोगों का साथ मांगा

कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने कहा, हम मांग करते हैं कि सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने और रोजगार पैदा करने के अपने वादे को अविलंब पूरा करे। इसके साथ-साथ हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि जन-विरोधी और युवा-विरोधी दृष्टिकोण को बदलने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के हमारे प्रयास में साथ आएं।

शिव डहरिया ने कहा, जनता अब मोदी सरकार भगाएगी

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा, जिस तरह अंग्रेजों ने इस देश को लूटा, उसी तरह मोदी सरकार जनता को लूट रही है।

उन्होंने कहा, अन्ना हजारे और बाबा रामदेव बहुत आंदोलन करते थे। आजकल दोनों दिख नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा, मोदी सरकार देश बेचने में लगी हुई है। देश की जनता अब मोदी सरकार को भगाने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap