भिलाई इस्पात सयंत्र के फैरो स्क्रैप लिमिटेड में लाखों की चोरी:उप प्रबंधक भंडार ने की FIR…

भिलाई इस्पात सयंत्र (BSP) की सहायक कंपनी फैरो स्क्रैप लिमिटेड (FSNL) में चोरी का मामला सामने आया है।

भिलाई इस्पात सयंत्र के उप प्रबंधक भंडार ने मामले की शिकायत भट्ठी थाने में दर्ज कराई है, पुलिस ने इस मामले में 5 संदेहियों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

भट्ठी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड इन साईड भिलाई स्टील प्लांट के उप प्रबंधक (भंडार) प्रभात कुमार सिंह (45 वर्ष) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड इन भिलाई स्टील प्लांट के भण्डार गृह के स्टोर प्रभारी हैं।

भण्डार गृह के स्टोर की देखरेख के लिए केदार शुक्ला सुरक्षा एजेन्सी के 4 सुरक्षागार्ड नियुक्त किया गया था। 24 अगस्त की रात 10 बजे स्टोर कीपर सुनील कुमार सिंह ने भण्डार गृह के गेट में सुरक्षागार्ड की उपस्थिति में ताला लगाकर उसे सील करके उसकी चाबी सुरक्षा प्रभारी को दिया था।

इसके बाद 25 अगस्त की रात करीबन 2.50 बजे सुरक्षा में लगे गार्ड ने गस्त के दौरान कुछ लोगों को स्टोर के पीछे से भागते हुए देखा। उस समय काफी अंधेरा होने से गार्ड किसी को पहचान नहीं सका।

सुबह करीबन 9 बजे जब स्टोर रूम देखने गया तो वहां स्टोर कीपर ने दरवाजा खोलकर रखा था। पूछने पर उसने बताया कि रात मे कुछ चोर आये थे। उन्होंने यहां चोरी की। जिससे अंदर का सामान बिखरा पड़ा था।

स्टोर का सामान चेक करने पर वहां से लगभग एक लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी हुआ था।

यह सामान हुआ चोरी
स्टोर से 13 नग पीतल का बुस, 3 पीतल का बड़े आकार का फुल बुस, 2 पीतल का सोल्डर बुसिंग, 33 थर्सट वायसर पीतल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए हैं। घटना के सम्बन्ध मे पहले वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई।

इसके बाद प्लांट में समान की खोजबीन की गई। जब कोई पता नहीं चला तो उसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap