न्यूज़ीलैंड (New Zealand) में पुलिस के सामने एक अनोखा मामला आया है।
इसमें एक नीलाम हुए सूटकेसों के भीतर एक इंसानी लाशों के टुकड़े मिले थे, इन सूटकेसों की नीलामी देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में हुई।
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि कितने लोगों के टुकड़े सूटकेस के भीतर मिले, यह सूटकेस एक स्टोरेज यूनिट की सेल के दौरान बिके थे।
इसे एक परिवार नीलामी जीतने के बाद घर लेकर आया था, इस परिवार को बिल्कुल भी शक नहीं था कि इस सूटकेस में लाश के टुकड़े मिलेंगे।
सूटकेस खोलने के बाद परिवार के होश उड़ गए, परिवार ने दक्षिणी ऑकलैंड की पुलिस को पिछले गुरुवार को फोन कर घटना की जानकारी दी थी।
पुलिस अधिकारी तोफिलाऊ फामानुइया वाएलुयुआ ने इस जानकारी की पुष्टि की थी, पुलिस को यह विश्वास नहीं है कि परिवार इस हत्या में शामिल नहीं है।
पुलिस अधिकारी ने यह बताया कि, पुलिस की प्राथमिकता मृतकों की पहचान ढूंढने की है इस घटना के पूरे हालात की खोज की जा सके।
पुलिस अब पोस्ट मॉर्टम जांच करवा रही है और फॉरेंसिक इनवेस्टिगेटर्स यह जांच लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कितने लोगों को निशाना बनाया गया।