अब बेरोकटोक पेंटागन जा सकते हैं भारतीय रक्षा अताशे, अमेरिकी सरकार का बड़ा फैसला…

भारत और अमेरिका के संबंधों में 16 अगस्त को एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।

दरअसल दोनों देशों के बीच लंबे से समय से महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंध विकसित हुए हैं, इसी को आगे बढ़ाते हुए अमेरिका ने अब भारतीय रक्षा अताशे को बिना किसी रोक-टोक (अनएस्कॉर्ट) के पेंटागन जाने की इजाजत दे दी है।

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय रक्षा अताशे अब बिना किसी रोक-टोक के पेंटागन जा सकते हैं।

रक्षा अताशे आमतौर पर राजनयिक मिशन से संबद्ध एक सैन्य विशेषज्ञ होता है। यह दोनों देशों के बीच रक्षा सौदों और रक्षा संबंधों को बढ़ाने को लेकर काम करता है।

अमेरिकी वायु सेना के सेक्रेटरी फ्रैंक केन्डाल ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को ‘इंडिया हाउस’ में आयोजित भोज के दौरान इसका ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम उस भरोसे और सहयोग को रेखांकित करता है जो अमेरिका और भारत के बीच हैं।

केन्डाल ने कहा, ‘‘भारतीय (रक्षा) अताशे टीम अब बेरोकटोक पेंटागन में जा सकती है। यह अहम रक्षा साझेदार के तौर पर भारत के साथ हमारे संबंधों की शुरुआत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको नहीं लगता कि पेंटागन तक बिना बाधा के पहुंच बड़ी बात है तो बता दूं कि मैं खुद पेंटागन में अनुरक्षक (एस्कॉर्ट) के बिना नहीं जा सकता।’’

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन में जाने की अनुमति पाना बेहद मुश्किल काम माना जाता है। यहां तक की अमेरिकी नागरिक भी उच्च स्तरीय सुरक्षा मंजूरी के बिना वहां नहीं जा सकते।

केन्डाल ओबामा प्रशासन के दौरान भारतीय मुद्दों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि तभी से यह इच्छा थी कि राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में संबंध मजबूत हों।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत वह देश है जिसके साथ हम किसी अन्य देश की तुलना में ज्यादा अभ्यास करते हैं। हमारे दीर्घकालिक करीबी संबंध हैं और हम इसे बनाने तथा मजबूत करने में सफल रहे हैं….।’’ केन्डाल ने कहा कि ‘द डिफेंस ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी’ संबंधी पहल मजबूत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap