छत्तीसगढ़; धमतरी: त्याग, समर्पण और बलिदान तिरंगे झंडे की पहचान है : डीपेंद्र साहू…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने गंगरेल मंडल के डुबान क्षेत्र में जाकर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए ग्रामीणों से अपील की। 

सर्वप्रथम अकलाडोंगरी माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ हर घर तिरंगा अभियान की पहल की गई। आने वाले भविष्य के कर्णधार छात्र छात्राओं को तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए जय हिंद, जय भारत, जय जवान, जय किसान वंदेमातरम के जयघोष के साथ त्याग समर्पण बलिदान के रूप तिरंगे झंडे को हाथ में लिए नारा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए कृत संकल्पित हुए।

डीपेंद्र साहू ने आगे कहा कि एकता और अखंडता हमारे तिरंगे झंडे की पहचान है हम सब भारतीय एक हैं, जब तिरंगा झंडा आसमान के नीले गगन पर फहराते हैं, तो हमारा आत्म बल और विश्वास बढ़ जाता है। 

इस दौरान डीपेंद्र साहू, आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता अमित साहू डुबान क्षेत्र के मंडल उपाध्यक्ष अहमद खान, महामंत्री चंद्रहास जैन, जोहर साहू, जितेंद्र सिन्हा, मोतीलाल यादव, मोहन मरकाम, सुरेंद्र सिंहा, ललित सिन्हा सहित विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ हर घर तिरंगा अभियान में जुड़ने के लिए चिखली, कोडेगांव बी, पंडरीपानी, कोडेगांव रैय्यत, मोंगरागहन, भिडा़वर सहित विभिन्न गांवों में जाकर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap