सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- आजादी के अमृत महोत्सव के स्वर्णिम पल की साक्षी बनते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने निवास में तिरंगा फहराया।
विधायक श्रीमती साहू ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा अभियान में जुड़ते हुए जागरुक जनप्रतिनिधि कि मिसाल पेश करते हुए प्रातः काल अपने निवास में ध्वजारोहण करते हुए देश के उन आजादी के परवानों को, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।
विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने समस्त देशवासियों में आजादी की अमृत महोत्सव के द्वारा देशभक्ति की अलख जगाई है, एक देश, एक भाव, एक पहचान हमारी आन, बान और शान तिरंगा है।
हर भारतवासी की भावना को राष्ट्रनिर्माण से जोड़ने के लिए अमृत महोत्सव एक स्वर्णिम अवसर है। इस 15 अगस्त तक आईये फेहराएँ हर घर तिरंगा और मनाएं आज़ादी का अमृत महोत्सव।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हम इस गौरवशाली क्षण में अपने घर पर ध्वजारोहण करते हुए गवाह बने, यह गौरवान्वित करने वाला पल है। हजारों लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुए भारत देश को आजाद कराने आजाद हिंद का नारा लेकर आगे बढ़े हैं, और 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ।
और आजादी के इस जश्न को हम अपने घर पर तिरंगे को लहराकर मनाएं और इस ऐतिहासिक महोत्सव में शहीद हुए सभी वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समर्पण भाव से सम्मान के साथ जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम के जयघोष के साथ इस अमृत महोत्सव को मनाएं।