छत्तीसगढ़; धमतरी: महिला और बच्ची की हत्या कर घर से चोरी करने वाले 2 सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. सायबर सेल व थाना अर्जुनी पुलिस की तत्परता से मली बड़ी कामयाबी…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):जिले के ग्राम देमार में हुई 8 अगस्त को जयंती सिन्हा पति ईश्वर सिन्हा उम्र 51 वर्ष की हत्या कर घर में चोरी की घटना का एएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले 2 सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर सूचना पर संदेही व्यक्ति मुकेश बंजारे पिता नरेश बंजारे निवासी आवासपारा ग्राम देमार थाना अर्जुनी को पकड़कर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई, आरोपी मुकेश ने बताया कि वह अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर रक्षाबंधन त्यौहार के लिए खर्चा को लेकर चोरी की योजना बनाकर मोहल्ले के ईश्वर सिन्हा के मकान में दीवार फांद कर अंदर पहुंचे तभी महिला जयंती सिन्हा ने उन्हें देख लिया तब महिला पर सिल-बट्टे से वार किया जिससे महिला की मृत्यु हो गई।

इस दौरान मासूम बच्ची भी उठ कर रोने लगी तो दोनों भाइयों ने मिलकर बच्ची पर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई।

फिर दोनों मकान से पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी 10,000/- रूपये कुल 80000/- रूपये की चोरी कर वहां से फरार हो गये थे।
आरोपी मुकेश बंजारे ने बताया कि चोरी किए पैसे खर्च कर दिए जबकि जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है।

एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी मेघा टेंभुरकर के आदेश पर आरोपी को पकड़ने में थाना अर्जुनी प्रभारी निरीक्षक गगन वाजपेयी, सायबर सेल तकनीकी उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, सहा. उप. निरी. अनिल यदु, सहा. उप.निरी. राजेन्द्र सोरी (थाना अर्जुनी), प्रआर. देवेन्द्र राजपूत, आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना, आनंद कटकवार, कृष्ण कन्हैया पाटिल, सितलेश पटेल, झमेल राजपूत, वीरेन्द्र सोनकर, विकास द्विवेदी, युवराज ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap