पणजी: गोवा के 186 सीटों पर हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी का दबदबा रहा पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने 10 अगस्त को हुए चुनाव में कुल 140 सीटों पर जीत हासिल की है।
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ये जानकारी है साथ ही उन्होंने पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने वाले पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ” गोवा के 186 पंचायतों में 10 अगस्त को चुनाव कराए गए थे, जिसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं हमने चुनाव में 140 सीटों पर जीत हासिल की है विधानसभा, लोकसभा और अब पंचायत चुनाव में हमने शानदार प्रदर्शन किया।
जिससे ये स्पष्ट होता है कि हम कैसा काम कर रहे मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व हमारी सरहाना जरूर करेगी।” इधर, गोवा बीजेपी के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे ने कहा कि ये पहली बरा हुआ है कि किसी पार्टी ने गोवा पंचायत चुनाव में इतनी सीटें जीती हों ये ऐतिहासिक जीत है।
बता दें कि चुनाव 10 अगस्त को हुए थे चुनाव में करीब 7870 प्रतिशत वोटिंग हुई थी मतपत्र के जरिये मतदान कराया गया था 1,464 वार्ड के लिए कुल 5,038 प्रत्याशी मैदान में थे।