NEET Counseling 2022: मेडिकल काउंसिल कमिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट और मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की काउंसलिंग तारीखें जारी कर दी हैं।
नीट पीजी और एमडीएस काउंसलिंग तारीखों की घोषणा एमसीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर की है।
ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी और एमडीएस रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर 2022 से शुरू होगी। जो उम्मीदवार नीट काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे मेडिकल काउंसिल कमिटी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
एमसीसी ने नीट पीजी (NEET PG) और एमडीएस (MDS) के लिए 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और 100 प्रतिशत डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग और अलॉटमेंट प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी किया है।
उम्मीदवार नीट पीजी/एमडीएस काउंसलिंग के लिए 1 सितंबर से 4 सितंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा। भुगतान 4 सितंबर 2022 को रात 8 बजे तक किया जा सकता है।
वहीं च्वाइस फिलिंग 2 सितंबर से 5 सितंबर 2022 शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। नीट पीजी 2022 की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
नीट पीजी/एमडीएस काउंसलिंग 2022 में 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 922 पीजी डिप्लोमा, 1,338 डीएनबी सीईटी और 1,326 मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) सीटें उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगी।