ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) ने 110 से अधिक ‘इंटरसिटी’ मार्ग पर ग्राहकों तक अपने सामान की डिलिवरी के लिए भारतीय रेलवे के साथ हाथ मिलाया है।
कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि ग्राहकों को एक से दो दिन के भीतर उनके सामान की डिलिवरी (Delivery of goods) सुनिश्चित करने के लिए उसने यह समझौता किया है।
अमेजन ने कहा, ‘‘कंपनी ने 2019 में भारतीय रेलवे (Indian Railways) के साथ काम करना शुरू किया,कंपनी के लिए देश के भीतरी इलाकों में ग्राहकों को एक से दो दिन में डिलिवरी के वादे को पूरा करने में यह एक प्रमुख कारण है अब वह रेलवे के साथ 110 से अधिक इंटरसिटी मार्ग पर काम कर रही है।”
बयान के अनुसार अमेजन इंडिया अब भारतीय रेलवे के साथ झारसुगुडा, रत्नागिरी, कुरनूल, नांदेड़, बरेली, बोकारो और रुद्रपुर जैसे शहरों और कस्बों में ग्राहकों को उनके सामान की डिलिवरी कर रही है।