छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व पर कृषि यंत्रों की पूजा कर महापौर नीरज पाल ने भिलाई वासियों को दी बधाई…

रस्सा खींच, सहित मटकी फोड़ जैसे प्रतियोगिता हुई आयोजित, मवेशियों को खिलाया गए लोई और गुड़

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने आज गौठान में पहुंचकर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व हरेली महोत्सव में हिस्सा लिया।

वहीं उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। महापौर ने कृषि यंत्रों की पूजा कर शहर के खुशहाली के लिए कामना की उन्होंने इस पर्व पर शहर वासियों को बधाई दी। महापौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा हरेली पर्व पर बड़े हर्षोल्लास के साथ त्यौहार को मनाने अवकाश घोषित किया गया है।

ताकि सभी इस पर्व में शामिल होकर इसका हिस्सा बन सकें। वही विधायक देवेंद्र यादव ने भी हरेली पर्व की सभी को बधाई दी है। भिलाई के शहरी का गौठान में हरेली त्यौहार के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।

जिसमें महापौर एवं जनप्रतिनिधियों सहित, आयुक्त एवं अधिकारीगण तथा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मटकी फोड़, रस्सा खींच, नारियल फेक, गुल्ली डंडा एवं गेड़ी दौड़ जैसे प्रतियोगिता आयोजित किए गए।

महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और प्रतियोगिता की शुरुवात कराई। महापौर ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम बार में ही जीत हासिल की तथा निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने बाएं हाथ से ही नारियल दूर तक फेंककर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

रस्सा खींच में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं रहे, अपना दमखम दिखाते हुए उन्होंने रस्सा खींच में जीत हासिल की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी/कर्मचारियों ने गिल्ली, डंडा का भी खूब आनंद लिया और इन प्रतियोगिताओं से अपने बचपन को याद किया।

हरेली पर्व से आज छत्तीसगढ़ के त्योहारों की शुरुआत होती है, आज के दिन कृषि यंत्रों की पूजा, अर्चना कर, विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी पकवान तैयार किए जाते हैं, हरियाली बनी रहे इसकी कामना की जाती है, लोग खुशी से इस त्योहार को मनाते है।

शहरी गौठान के आयोजित कार्यक्रम में अंतावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, सभापति गिरवर बंटी साहू, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, महापौर परिषद के सदस्य एवं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी संदीप निरंकारी, महापौर परिषद के सदस्य चंद्रशेखर गवई, लालचंद वर्मा, आदित्य सिंह व मालती ठाकुर, पार्षद रवि शंकर कुर्रे, शमशेर बहादुर सिंह, जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, प्रभारी सहायक अभियंता आलोक पसीने एवं विनीता वर्मा, उप अभियंता श्वेता वर्मा, अजय शुक्ला, फणींद्र बॉस, अमन पाटले, रेखा बघेल, सुलोचना धनकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap