कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
खबर है कि यहां एक महिला ने अपनी सास की हत्या करने के लिए डॉक्टर से गोलियों की मांग की थी। हालांकि, बाद में उसने कारण बदल दिया।
इस घटना से परेशान डॉक्टर ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था।
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी बेंगलुरु के डॉक्टर सुनील कुमार को एक महिला ने संदेश भेजा कि वह अपनी सास को मारने के लिए गोलियां चाहती है।
मंगलवार को इसकी शिकायत के लिए डॉक्टर कुमार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस से महिला की पहचान करने और कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, डॉक्टर की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद महिला ने तुरंत ही संदेश डिलीट कर दिए थे।
अखबार के अनुसार, डॉक्टर कुमार ने बताया, ‘यह बहुत हैरान करने वाला है। यह देखकर मुझे दुख भी होता है कि हम कैसे समय में रह रहे हैं, जहां एक महिला टैबलेट से सास को मारने के लिए डॉक्टर की मदद ले रही है। मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से बता दिया था कि डॉक्टर जीवन बचाने के लिए हैं, लेने के लिए नहीं। जब मैंने ऐसा कहा, तो उन्होंने मैसेज डिलीट कर दिए। हालांकि, मैंने स्क्रीनशॉट रख लिए हैं और पुलिस को दे दिए हैं।’
उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर मैसेज मिले थे। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कन्नड़ में लिखा था और पहले कहा था कि वह कुछ पूछना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने मैसेज यह पूछते हुए लिखा कि मैं डांट तो नहीं लगाऊंगा। इसके बाद मैंने पूछा कि बताएं क्या बात है। फिर उन्होंने पूछा कि कुछ टैबलेट बता दें ताकि उम्रदराज सास को मारा जा सके। उन्होंने बताया कि उसकी सास 70 साल की हैं और उसे परेशान करती हैं।’
डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया। अखबार के मुताबिक, पति के साथ थाने पहुंची महिला ने कहा कि वह आत्महत्या करना चाहती थी।
उन्होंने कहा, ‘अगर मैं डॉक्टर से खुद को मारने के लिए टैबलेट पूछती, तो वह मना कर देते।
ऐसे में मैंने दूसरा रास्ता अपनाया। अगर वह टैबलेट बता देते, तो मैं उन्हें लेकर मर जाती।’ महिला की उम्र 40 साल बताई जा रही है। उनकी एक नाबालिग बेटी भी है और पति ड्राइवर का काम करते हैं।