यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की बुधवार को सऊदी अरब पहुंच रहे हैं।
वहीं अमेरिका और रूस से शीर्ष अधिकारी भी यूक्रेन युद्ध को लेकर सऊदी अरब में बैठक करने वाले हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।
हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं जेलेंस्की ने पहले ही कह दिया है कि उनका देश युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से इस सप्ताह होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता में शामिल नहीं होगा।
जेलेंस्की ने कहा कि जब वार्ता में यूक्रेन शामिल नहीं होगा तो वह इसके परिणामों को भी स्वीकार नहीं करेगा। संयुक्त अरब अमीरात से एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर पत्रकारों से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सरकार को सऊदी अरब में मंगलवार को होने वाली वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि वार्ता में यूक्रेन के अधिकारियों के अनुपस्थित होने के कारण इससे ‘कोई परिणाम नहीं निकलेगा।’
राष्ट्रपति ने कहा कि वह सोमवार को तुर्किये और बुधवार को सऊदी अरब की यात्रा करेंगे लेकिन अरब राष्ट्र की उनकी यात्रा का वहां मंगलवार को होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता से कोई संबंध नहीं है।
क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव मंगलवार को होने वाली वार्ता में भाग लेने के लिए सऊदी अरब की राजधानी के लिए उड़ान भरेंगे।
उन्होंने कहा कि वार्ता मुख्य रूप से ‘अमेरिका-रूस संबंधों को संपूर्ण रूप से बहाल करने’’ के साथ-साथ यूक्रेन समझौते पर संभावित वार्ता और दोनों राष्ट्रपतियों की बैठक की तैयारियों पर केंद्रित होगी।
ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ को बताया कि वह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत के लिए सऊदी अरब जाएंगे।
रियाद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के मिलने के कयास हैं लेकिन इस बात की कोई रिपोर्ट नहीं है कि वहां कोई त्रिपक्षीय वार्ता होगी या नहीं।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन में वार्ता होनी है। मंगलवार को विदेश मंत्री समेत अन्य समकक्ष अधिकारियों के बीच पहले बैठक होगी।