“मुझे आपकी बात समझ ही नहीं आ रही” – भारतीय पत्रकार के सवाल पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, पास में थे पीएम नरेंद्र मोदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारतीय पत्रकार की बात ही समझ नहीं आई।

अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने खुलकर कोई जवाब नहीं दिया।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने किसी पत्रकार के एक्सेंट या बोलने के तरीके पर सवाल उठाए हों।

वार्ता के दौरान भारतीय पत्रकार ने अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर ट्रंप से सवाल किया। खास बात है कि उस समय पीएम मोदी पास ही खड़े हुए थे।

ट्रंप ने पत्रकार से कहा, ‘आपको और तेज बोलना होगा…।’ इसके बाद जब पत्रकार ने दोबारा सवाल किया, तो ट्रंप ने कहा, ‘मुझे आपका कहा एक शब्द भी समझ नहीं रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘यह शायद एक्सेंट की वजह से है। यह मेरे लिए समझना थोड़ा मुश्किल है।’

पहले भी किया ऐसा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ट्रंप ने इसी तरह की प्रतिक्रिया दी थी। अफगानिस्तान से आई एक महिला पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा था, ‘बहुत ही सुंदर आवाज है और बहुत ही अच्छा एक्सेंट है। एक परेशानी यही है कि आप जो कह रही हैं, वह मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है…।’

बढ़ेगी भारत की सैन्य ताकत

ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि वह अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के हिस्से के रूप में भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान प्रदान करने का रास्ता तैयार कर रहे हैं। कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, ‘इस साल से हम भारत को सैन्य बिक्री में कई अरब डॉलर की बढ़ोतरी करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हम अंततः भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं।’

ट्रंप ने कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी ऊर्जा पर एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिससे भारत में अमेरिका तेल और गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap