मस्जिद या दरगाह की एक इंच भी नहीं छोड़ेंगे: वक्फ कानून पर संसद में ओवैसी की चेतावनी…

लोकसभा में वक्फ कानून संशोधन को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र पर जमकर हमला बोला है।

सदन में अपने भाषण के दौरान वक्फ कानून संशोधन का जिक्र करते एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी।

ओवैसी ने कहा कि अगर सरकार मौजूदा रूप में वक्फ कानून लेकर आई, तो यह संविधान के अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा और इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी।

उन्होंने कहा, “इस कानून को पूरी मुस्लिम बिरादरी ने खारिज कर दिया है। अगर यह पास हुआ, तो कोई भी वक्फ प्रॉपर्टी नहीं बचेगी।

आप विकसित भारत बनाना चाहते हैं, हम भी यही चाहते हैं, लेकिन आप इस देश को 80 और 90 के दशक में ले जाना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी।”

ओवैसी ने वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए कहा, “एक गर्वित भारतीय मुसलमान होने के नाते, मैं अपनी मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा।

मैं अपनी दरगाह का एक इंच भी नहीं छोड़ूंगा। मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगा। अब हम सिर्फ कूटनीतिक बातें करने नहीं आएंगे।

इस सदन में मैं पूरी ईमानदारी से बोलूंगा कि मेरी कौम, हम गर्व से भारतीय हैं। यह संपत्ति हमारी है, किसी से मिली हुई नहीं है। इसे हमसे कोई छीन नहीं सकता, क्योंकि वक्फ हमारे लिए इबादत की शक्ल में है।”

गौरतलब है कि वक्फ कानून को लेकर देश में पहले से ही बहस जारी है। कई संगठनों और मुस्लिम नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है। वक्फ कानून को लेकर गठित की गई जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap