छत्तीसगढ़; धमतरी: युवा दहलीज़ पर क़दम रखते ही बन गए नशे के सौदागर! चढ़े पुलिस के हत्थे…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़): धमतरी-

धमतरी- जिले में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता चला जा रहा है, जिनकी गिरफ्त में किशोर व युवाओं की तादाद बढ़ती ही जा रही है, जिसे लेकर पुलिस भी सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है।

हालांकि नशे के इस  कारोबार में प्रभावी रोकथाम तो नहीं लग पा रही, वहीं समय समय पर छोटी मछलियों को पकड़कर पुलिस जनता को दिलासा ज़रूर देती रहती है कि हम हैं!

बहरहाल ताजा मामले की बात करें तो कुरूद पुलिस ने नशे के 3 सौदागरों को पकड़ा है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशे के कैप्सूल, देशी कट्टा, चाकू आदि बरामद किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जो नई कृषि उपज मंडी के पास एक होंडा सिटी कार क्र. CG-04- AH-6401 में नशीली दवाई रखकर अवैधानिक रूप से बिक्री कर रहे हैं।

सूचना पर तत्काल कुरूद पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपीगण टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 18 वर्ष 11 माह, 02. जयप्रकाश उर्फ गोलू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रा नगर कुरूद, 03. गुलशन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 18 वर्ष 01 माह निवासी कुहकुहा थाना कुरूद जिला धमतरी को पकड़कर तीनों आरोपियों के कब्जे से 36 नग कैप्सुल SPASMO PROXYVON PLUS कुल 288 नग कीमत 3196/- एवं प्रयुक्त कार होंडा सिटी कीमत 2,00,000/-, 01 नग देशी कट्टा, 05 नग कारतूस कीमत 35000/-, 02 नग चाकू कीमती 700/-, 03 नग विवो मोबाइल कीमत 25000/- नगद रकम 1420/- कुल 2,65,316/- रूपये आरोपियों के कब्जे से जब्त कर विधिवत कार्यवाही कर कैप्सूल को सीलबंद किया गया।

आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap