कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर की मौत, फंदे से लटकी मिली लाश…

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक 20 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली है।

मृतक छात्रा की मां ईएसआई डॉक्टर हैं। ऐसे में वह अपने मां के ही साथ रहती थी। घटनास्थल पर सबसे पहले मां ही पहुंची थीं, जिसके बाद उन्होंने मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया।

पुलिस सूत्रों ने बताया की संभवतः लड़की डिप्रेशन से पीड़ित थी। इसी वजह से उसने सुसाइड किया। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी मामले की जांच जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक घटना की रात को छात्रा अपने कमरे में थी। उसकी मां ने उसे बुलाने के लिए कई बार दरवाजा भी खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

ऐसे में जब उन्होंने जबरदस्ती दरवाजे को खोला तो अपनी बेटी को अंदर फांसी पर लटका हुआ पाया।

मां ने पड़ोसियो की मदद को बेटी को नीचे उतारा और वहां से पास के ही कमरहाटी के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमरहाटी पुलिस स्टेशन पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कमरे में कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किय गया है। परिवार की तरफ से भी कोई शिकायत नहीं की गयी है।

हालांकि पुलिस की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि छात्रा किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित थी, उसकी वजह से उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ गया था।

कोलकाता का आरजी कर मेडीकल कॉलेज पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है। महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या जैसे जघन्य अपराध की वजह से मेडीकल कॉलेज की छवि लगातार खराब हुई।

छात्रा के साथ हुई इस घटना के बाद साथी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था और हॉस्पिटल में कुछ प्रमुख बदलावों को लेकर आवाज भी उठाई थी।

बाद में ममता सरकार ने उनके बातचीत के जरिए उनके धरना प्रदर्शन को खत्म करवाया था। रेप और हत्या के आरोपी को न्यायलय से उम्रकैद की सजा मिली है।

हालांकि राज्य सरकार और सीबीआई मृत्युदंड की सजा दिलवाने के लिए उच्चतम न्यायालय जाने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap