सरस्वती पूजा मुहूर्त 2025: आज सुबह 9 बजे से पहले है शुभ समय…

प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):

पूरे भक्ति-भाव और श्रद्धा के साथ सोमवार को मां शारदे की पूजा-अर्चना की जाएगी।

रविवार को माघ शुक्ल पक्ष पंचमी शुरू हो गई। लेकिन उदयातिथि के कारण पटना में सरस्वती पूजा सोमवार को पूरे विधि-विधान से की जाएगी।

सोमवार को श्रद्धालु रेवती नक्षत्र में सिद्धि एवं साध्य योग के मेल के बीच मां सरस्वती की पूजा करेंगे। ज्योतिषाचार्य पीके युग बताते हैं कि पंचमी तिथि सोमवार को सुबह 9.36 बजे तक रहेगी। इसके पहले पूजा करना श्रेयस्कर होगा।

वैसे उदयातिथि के कारण पूरे दिन मां सरस्वती की पूजा-प्रार्थना की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मवैवर्त पुराण में इस तिथि को अक्षराम्भ, विद्यारम्भ आदि के लिए श्रेष्ठ माना जाता है।

इस दिन छोटे बच्चों को खल्ली छूने की परंपरा से उसके पढ़ाई-लिखाई की शुरुआत कराने का विधान भी काफी संख्या में अभिभावकों की ओर से अपने बच्चों के लिए किया जाता है।

ज्योतिषाचार्य पीके युग बताते हैं कि वसंत पंचमी तिथि को अबूझ मूहर्त माना जाता है।

मतलब इस दिन बिना किसी मुहूर्त के मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, भवन निर्माण का नींव डालना, जमीन व वाहन आदि की खरीदारी की जा सकती है।

प्रियंका प्रसाद (केवल व्हाट्सएप) 94064 20131

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap