छत्तीसगढ़; धमतरी: दहेज़ की भूख ने निगल ली नवविवाहिता की जान… अब कटेंगे सलाखों के पीछे दिन…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़): 

धमतरी- जिले के थाना भखारा क्षेत्र से दहेज़ से जुड़ा एक मामला सामने आया जहां मृतिका नोमेश्वरी साहू की मृत्यु संबंधी जांच में मृतिका के परिजनों से पूछताछ की गई जिसमें परिजनों ने बताया कि मृतिका का विवाह अप्रैल 2024 में ग्राम डोमा निवासी मिश्री लाल साहू के पुत्र तिजेन्द्र साहू के साथ सामाजिक रिति रिवाज से हुआ था, विवाह के बाद से मृतिका को उसका पति तिजेन्द्र साहू, ससुर मिश्री लाल साहू एवं सास फगनी बाई साहू के द्वारा दहेज़ में कम सामान लाई है, तेरे परिवार द्वारा दिया हुआ सामान भी सड़ा गला, लोकल है कहकर लगातार गाली गलौच व पति के द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित करना बताया गया, साँथ ही पीएम रिपोर्ट में डॉ० द्वारा मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति की होना और मृतिका के सिर में चोट होना लेख है, जिस पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 80(2), 3(5) बीएनएस. का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान आरोपी तिजेन्द्र साहू से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने मृतिका नोमेश्वरी साहू के सिर को दीवाल में टकराकर मारना एवं नारियल रस्सी से गला घोटकर हत्या करना बताने पर हत्या में प्रयुक्त नारियल की रस्सी को आरोपी की निशानदेही पर जप्त किया गया है।

पश्चात तिजेन्द्र साहू पिता मिश्री लाल साहू उम्र 26 वर्ष, मिश्री लाल साहू पिता स्व०ईतवारी राम साहू उम्र 51 वर्ष, एवं फगनी बाई साहू पति मिश्री लाल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी डोमा थाना भखारा जिला धमतरी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap