अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी काश पटेल ने गुरुवार को सीनेट के समक्ष अपने माता-पिता का स्वागत खास अंदाज में किया।
ट्रंप की तरफ से FBI चीफ के पद के लिए नॉमिनेट किए गए काश पटेल आज कंफर्मेशन हायरिंग के लिए सीनेट की ज्यूडिशियल कमेटी के समक्ष पेश हुए। इस दौरान वहां उनके साथ उनके माता-पिता और उनकी बहन भी मौजूद थीं।
काश ने वहां मौजूद लोगों से अपने माता-पिता और बहन का परिचय कराते हुए उनका अभिवादन जय श्री कृष्णा से किया।
काश ने कहा, “सबसे पहले मैं अपने पिता प्रमोद और माता अंजना का स्वागत करना चाहता हूं। वह आज यहीं बैठे हुए हैं। वह भारत से यात्रा करके मेरे खास दिन में मेरे साथ होने के लिए यहां आए हुए हैं। उनके साथ ही मेरी बहन नीशा भी यहां बैठी हुई हैं। वह भी कई समंदरों को पार करके मेरे खास दिन में शामिल होने के लिए आई हैं। मेरे लिए यह बहुत बड़ा क्षण हैं कि आप लोग मेरे साथ आज यहां है। जय श्री कृष्णा।”
काश पटेल ने इस दौरान अपने माता पिता के मिलने और उनके शादी करने के बारे में भी बात की।
आपको बता दें कि काश पटेल का असली नाम कश्यप पटेल है। उनका परिवार गुजरात से ताल्लुक रखता है। उनके माता पिता 70 के दशक में युगांडा से कनाडा पहुंचे थे।
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में जन्मे काश ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अमेरिकी राजनीति में अपना कद बनाया है। काश को डोनाल्ड ट्रंप का खास माना जाता है।