बीते कुछ घंटों से जारी सस्पेंस को खत्म करते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आखिरकार गाजा में युद्धविराम को लेकर समझौते को मंजूरी दे दी है।
इससे इजरायल और हमास के बीच 15 महीनों से जारी जंग के खत्म होने की उम्मीद बढ़ गई है। इजरायली प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा है कि बंधकों को वापस लाने के लिए समझौता हो गया है।
इससे पहले नेतन्याहू की ओर से यह बयान आया था कि सीजफायर को लेकर अब भी बातचीत चल रही है और यह अभी पूरा नहीं हुआ है।
नेतन्याहू ने यह आरोप भी लगाया था कि हमास सीजफायर समझौते की कुछ शर्तों को पूरा करने से पलट रहा है और कुछ रियायतें मांग रहा है।
नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि वह युद्ध विराम समझौते को मंजुरी देने के लिए शुक्रवार को सुरक्षा कैबिनेट और सरकार की बैठक बुलाएंगे।
इससे पहले नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा था कि जब तक हमास पीछे नहीं हटता, तब तक गाजा में युद्ध विराम और दर्जनों बंधकों की रिहाई के लिए समझौते को मंज़ूरी देने के लिए कैबिनेट की बैठक नहीं होगी।
इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक युद्ध विराम समझौते की घोषणा के बाद से गाजा इजराइली हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए हैं।
गाजा में एक तरफ जहां लोग युद्ध विराम समझौते का जश्न मना रहे थे वहीं दूसरी तरफ इजरायल की ओर से रात भर हमले भी हुए हैं।
रविवार से अमल में आने वाले इस समझौते के तहत अगले छह हफ्तों में 33 बंधकों को रिहा किया जाना है। बदले में इजरायल सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा।
वहीं हमास ने कहा है कि वह स्थायी युद्ध विराम और इजरायल के गाजा से ना हटने तक बाकी बंदियों को रिहा नहीं करेगा।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 से जारी इस जंग को खत्म कराने के लिए अमेरिका और कतर की मध्यस्थता में बीते कई सप्ताह से बातचीत चल रही है।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीजफायर की आधिकारिक घोषणा भी कर दी थी। हालांकि इजरायल की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई थी।