छत्तीसगढ़; धमतरी: दिल्ली में स्वामी विवेकानंद यूथ आईकॉनिक अवार्ड से सम्मानित हुईं योग शिक्षिका मालती साहू…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- भारत की प्रसिद्धि प्राप्त योग संस्थाओं में एक “अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ” के तत्वाधान में देश की राजधानी नई दिल्ली के लाजपत भवन में 12 जनवरी 2025 रविवार को आयोजित हुए सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ की योग शिक्षिका मालती साहू को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह के इस मौके पर कर्नल अमरदीप त्यागी, योगाचार्य अमित देव, डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली पुलिस जितेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉक्टर भारती आचार्य, योगगुरू मंगेश त्रिवेदी और कैप्टन आकाश सक्सेना ने प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वामी विवेकानंद यूथ आईकॉनिक अवार्ड से अलंकृत किया गया।

गौरतलब है कि यह सम्मान योग के क्षेत्र में योगाचार्यों द्वारा किए गए प्रयासों, लेखन, योग शिक्षकों के हित में किए गए कार्यों, योग के प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों  एवं महाविद्यालय में योग सत्रों के आयोजनों हेतु नि:स्वार्थ भाव से लगे योगाचार्यों (योग वीर / वीरांगनाओं) को प्रदान किया जाता है। 

इस समारोह में छत्तीसगढ़ के 2 लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें ज़िला दुर्ग से पंकज यादव और ज़िला धमतरी से मालती साहू है।

मालती साहू धमतरी ज़िले के ग्राम खम्हरिया की निवासी हैं, जो राष्ट्रीय योग टीचर व योगा कोच हैं, इसके अलावा वे राज्य स्तर की योग जज भी हैं, और महाविद्यालय govt girls college durg, एवं भिलाई नायर समाजम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रही है। वर्तमान में श्री रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय नया रायपुर की PHD स्कॉलर व नवोदय विद्यालय में  योग शिक्षिका के रूप में पदस्थ है साथ में दुर्ग-भिलाई में अपनी स्माइल योग संस्थान संचालित कर रही हैं, जिससे सैकड़ों लोग जुड़ कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। इन्होंने ने और भी खेल कूद, शिक्षा एवं योग के क्षेत्र में बहुत सारे पुरस्कार प्राप्त किए, मालती सेवकराम और रमा बाई की सुपुत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap