यूक्रेन पर ट्रंप जूनियर के तीखे तंज के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका को दिया खास ऑफर, मदद के लिए तैयार…

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने प्राकृतिक आपदा झेल रहे संयुक्त राज्य अमेरिका की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

कैलिफोर्निया में लगी आग को बुझाने में मदद करने के लिए जेलेंस्की ने 150 यूक्रेनी फायर फाइटर को अमेरिका भेजने की पेशकश की है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति का यह ऑफर ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने तंज कसते हुए कहा था लॉस एन्जलिस ने फायर डिपार्टमेंट अब अपने काम को नहीं कर पा रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी आधे से ज्यादा चीजें तो यूक्रेन को दान कर दी थीं।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी एक वीडियो में जेलेंस्की ने यूक्रेनी गृहमंत्री और डिप्लोमैट्स को अमेरिका की मदद के लिए तैयार रहने को कहा।

जेलेंस्की ने अमेरिका मे लगी आग को लेकर कहा कि हालात बहुत खराब हैं। हम उनकी मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक की मेरी जानकारी के मुताबिक 150 यूक्रेनी फायर फाइटर मदद करने के लिए अमेरिका जाने को तैयार हैं।

क्या कहा था जूनियर ट्रंप ने

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने लॉस एंज्लिस फायर डिपार्टमेंट पर तंज कसते हुए कहा था कि अब तो हमें आग बुझाने के लिए यूक्रेन की मदद ले लेना चाहिए।

क्योंकि लॉस एंज्लिस फायर डिपार्टमेंट तो हमारे जंगलों की रक्षा करने में नाकाम रहा। उन्होंने बाद में लिखा कि अरे हां वह अपना काम कैसे कर पाते क्योंकि उन्होंने तो अपने कई सामान यूक्रेन को ही दान कर दिए थे।

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपने इस पोस्ट के साथ में 2022 का एक आर्टिकल भी शेयर किया। जिसके मुताबिक लॉस एंज्लिस फायर डिपार्टमेंट ने कई बॉड़ी आर्मर, दवाईंयां,नोजल जैसे कई एक्स्ट्रा सामान को यूक्रेन भेज दिया था।

अमेरिका के कैलिफोर्निया क्षेत्र में लगी आग से अब तक कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अरबों डॉलर की संपत्ति राख में बदल चुकी है। राज्य के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा कि शायद यह देश के इतिहास की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा है।

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का यूक्रेन पर तंज रिपब्लिकन पार्टी के नेता की तरफ से आया नया वार है। इससे पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी यूक्रेन को जाने वाली मदद को रोकने की बात कर चुके हैं।

यही नहीं वह जेलेंस्की को दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारी भी कह चुके हैं। जहां तक अमेरिकी फायर फाइटर्स की बात है तो कुल मिलाकर 14 हजार लोग इस काम में लगे हुए हैं।

इसमें मैक्सिको से आए हुए फायर फाइटर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा करीब-करीब 1400 फायर इंजन और 84 एयरक्राफ्ट कैलिफोर्निया और अन्य राज्यों में लगी आग को बुझाने में लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap