कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और एमएलसी चेन्नराज हत्तीहोली सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। रिपोर्ट के मुताबिक, बेलगावी के पास उनकी कार मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में दोनों को मामूली चोटों आई हैं। बताया जा रहा है कि सड़क पर दौरड़ रहे एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार पेड़ से जा टकराई।
इस दुर्घटना में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को पीठ और चेहरे पर चोटें आई हैं। एमएलसी चेन्नराज हत्तीहोली को सिर पर मामूली चोट लगी है।
उनका इलाज चल रहा है। यह घटना आज सुबह 6 बजे हुई। लक्ष्मी हेब्बालकर के बेटे मृणाल हेब्बालकर ने यह जानकारी दी है।