डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी बस 12 दिन की मोहलत, कहा- बंधक छोड़ो नहीं तो मध्य पूर्व हो जाएगा बर्बाद…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हमास के चेतावनी दे दी है।

उन्होंने कहा है कि अगर बंधकों को नहीं छोड़ा गया, तो मिडिल ईस्ट में तबाही मच जाएगी।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वह हमास को बंधकों को छोड़ने के लिए कह चुके हैं। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा, ईमानदारी से कहूं तो किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगी। बर्बादी मच जाएगी।

मैं और ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन जो है यही है। उन्हें उन लोगों को पहले ही लौटा देना चाहिए था। 7 अक्तूबर का हमला होना ही नहीं चाहिए। लोग उसे भूल जाएंगे, लेकिन कई लोग मारे गए थे।’

उन्होंने कहा, ‘वे अब बंधक नहीं हैं। मेरे पास इजरायल और अन्य जगहों से फोन आ रहे हैं और विनती कर रहे हैं कि मैं उन्हें छुड़ा लूं।

आपको बता दूं कि वहां कुछ लोग अमेरिका से भी आए थे। उन लोगों ने कुछ तथाकथित अमेरिकी बंधकों को पकड़ा रखा है, मेरे पास कई माताएं और पिता रोते हुए आए थे। कह रहे थे कि क्या मैं उनके बेटे का शव वापस ला सकता हूं? क्या मैं उनकी बेटी का शव वापस ला सकता हूं?’

ट्रंप ने कहा, ‘उस सुंदर लड़की को उन लोगों ने चोटी से पकड़कर कार में आलू की बोरी की तरह फेंक दिया। मैं कहता हूं कि उसके साथ क्या हुआ? वह मर चुकी है…।’

उन्होंने कहा, ‘मैं कह रहा हूं कि मैं बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता हूं। अगर मेरे दफ्तर संभालने से पहले डील नहीं हुई, तो मिडिल ईस्ट में तबाही मच जाएगी।’

हाल ही में ट्रंप के मिडिल ईस्ट में विशेष दूत स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ क्षेत्र से लौटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap