देश में राजनीतिक सुधारों के लिए काम करने वाली एनजीओ, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने हाल ही में देश के मुख्यमंत्रियों को लेकर दिलचस्प रिपोर्ट पेश किया है।
इस रिपोर्ट में अलग-अलग राज्यों के सीएम की संपत्ति को लेकर खुलासे किए गए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू हैं।
वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से लगभग 6,000 गुणा ज्यादा अमीर हैं।
इन आंकड़ों के मुताबिक जहां चंद्रबाबू नायडू के पास कुल 932 करोड़ रुपये की स्व-घोषित संपत्ति है वहीं ममता बनर्जी के पास 15.38 लाख रुपये की संपत्ति है। यह डाटा राज्य चुनावों के दौरान दायर किए गए हलफनामों पर आधारित है।
आंध्र प्रदेश में इस साल हुए चुनाव में चंद्रबाबू नायडू के नए हलफनामे के मुताबिक उनके पास लगभग 810 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।
उनके पास सबसे कीमती संपत्ति हेरिटेज फूड्स लिमिटेड में उनके शेयर हैं। यह एक डेयरी कंपनी है और आंध्र में एक जाना-माना नाम है।
इस कंपनी की कीमत 764 करोड़ रुपये है। कंपनी की बात करे तो 1991 में उदारीकरण के बाद 1992 में यह कंपनी खोली गई थी।
उदारीकरण के बाद दूध की खरीद और बिक्री में उतरने वाली देश की पहली 100 निजी कंपनियों में नायडू की कंपनी भी शामिल थी।
1992 से 1994 तक इसके मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद नायडू ने इसकी बागडोर अपनी पत्नी भुवनेश्वरी को सौंप दी, जो अब उनकी बहू नारा ब्राह्मणी के साथ इसका प्रबंधन करती हैं। मौजूदा समय में यह कंपनी देशभर के किसानों से 16 लाख लीटर दूध खरीदता है।
पत्नी के नाम पर 55 करोड़ रुपये की जमीन
नायडू की दूसरी चल संपत्तियों की बात करे तो उन्होंने कंपनियों और लोगों को करीब 34 करोड़ रुपये का लोन दे रखा है। उनके हलफनामे के मुताबिक उनके पास एकमात्र गाड़ी 1994 में खरीदी गई एक एंबेसडर कार है।
अपनी चल संपत्तियों के अलावा नायडू के पास 121 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है। उनके पास हैदराबाद के सेरिलिंगमपल्ली में उनकी पत्नी के नाम पर 55 करोड़ रुपये की जमीन है जो उनकी सबसे मूल्यवान संपत्ति है।
वहीं हैदराबाद और चित्तूर जिले में उनके पास 35.54 करोड़ रुपये घर है।
चार मुख्यमंत्रियों की आय शून्य
कुछ अन्य आंकड़ों की बात करे तो 10 सबसे अमीर सीएम में से पांच क्षेत्रीय दलों के हैं और 28 सीएम राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।
वहीं चार मुख्यमंत्रियों ने अपनी आय शून्य घोषित की है। इसमें अरुणाचल के पेमा खांडू भी शामिल हैं जो दूसरे सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं।
वहीं अन्य तीन सीएम नागालैंड के नेफ्यू रियो, सिक्किम के पी एस तमांग और मिजोरम के लालदुहोमा हैं। सबसे ज्यादा वार्षिक आय वाले मुख्यमंत्रियों में महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस हैं, जिनकी आय करीब 38.74 लाख रुपये है।
ममता बनर्जी के पास नहीं है कार
देश में सबसे कम संपत्ति ममता बनर्जी के पास है। 16.72 लाख रुपये की संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा, करीब 13.53 लाख रुपए बैंक में जमा है।
उनके पास चुनावी खर्च नाम का भी एक खाता है जिसमें 1.51 लाख रुपये हैं। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। ममता बनर्जी के हलफनामे के अनुसार उनके पास एक भी कार नहीं है और कुल 43,837 रुपये के गहने हैं।
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के पास दूसरी सबसे कम संपत्ति है जो करीब 55.24 लाख रुपये हैं।