इजरायल में ही क्यों कमजोर दिखे PM नेतन्याहू? डॉक्टरों की सलाह नजरअंदाज कर तुरंत पहुंचे संसद…

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने स्वास्थ्य को दरकिनार करते हुए एक महत्वपूर्ण बिल पर मतदान के लिए संसद (क्नेसट) का रुख किया।

हाल ही में प्रोस्टेट सर्जरी से गुजरने वाले 75 साल के नेतन्याहू को डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी थी।

मगर नेतन्याहू हड़बड़ाए हुए नजर आए और युद्ध के खर्चों को लेकर बिल पर चर्चा में शामिल होने के लिए अस्पताल से छुट्टी ली।

क्यों हड़बड़ाए नेतन्याहू

नेतन्याहू की हड़बड़ी की वजह 2025 के बजट और युद्ध खर्चों के लिए एक बिल पर है, जिसे प्रधानमंत्री नेतन्याहू की गठबंधन सरकार में पूरी तरह समर्थन नहीं मिला।

गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गवीर ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने वाला है।

उन्होंने वित्त मंत्री बेजलाल स्मोट्रिच पर बजट को लेकर बातचीत न करने का आरोप भी लगाया।

नेतन्याहू ने की डॉक्टरों के सलाह की अनदेखी

हदासाह मेडिकल सेंटर की प्रवक्ता हदार एल्बोइम ने बताया कि डॉक्टरों ने नेतन्याहू को अस्पताल से न निकलने की सलाह दी। लेकिन प्रधानमंत्री ने संसद पहुंचने की ठान ली।

हालांकि, उनके निजी डॉक्टर उनके साथ मौजूद रहे। ऐसा बताया जा रहा है कि वह मतदान के बाद नेतन्याहू दोबारा अस्पताल लौटेंगे।

दरअसल नेतन्याहू, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (82), नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (78), ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा (79) और पोप फ्रांसिस (88) सहित दुनिया के उन बुजुर्ग नेताओं में शामिल हैं, जो अपनी उम्र और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण चर्चा में रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap