रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से इस हफ्ते हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे पर माफी मांगी।
इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग बच गए।
क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पुतिन ने इस दुखद घटना पर माफी मांगते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
बयान में यह भी बताया गया कि हादसे के वक्त विमान ने ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर उतरने की कई कोशिशें कीं, लेकिन उस समय ग्रोज्नी, मोजडोक और व्लादिकावकाज यूक्रेनी ड्रोन हमलों का सामना कर रहे थे। ऐसे में रूसी वायु रक्षा प्रणालियां इन हमलों को रोकने की कोशिश कर रही थीं।
गौरतलब है कि यह हादसा बुधवार को हुआ, जब फ्लाइट जे2-8243 दक्षिणी रूस से मोड़ लेने के बाद कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास क्रैश हो गया। इस घटना के बाद कई एयरलाइंस ने रूसी शहरों के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया है।
पश्चिमी विशेषज्ञों और अमेरिका ने आशंका जताई है कि यह हादसा रूसी वायु रक्षा प्रणाली से दागी गई मिसाइल के कारण हो सकता है।
हालांकि, मास्को ने इस दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। तुर्कमेनिस्तान एयरलाइंस ने शनिवार को घोषणा की कि अश्काबाद और मॉस्को के बीच नियमित उड़ानें 30 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक के लिए रद्द कर दी गई हैं।
हालांकि, इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया।