बालोद जिले के गुरूर विकासखंड के ग्राम धनेली की रहने वाली बुजुर्ग महिला श्रीमती बिरझा बाई के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हुई है।
गरीबी और अभावों में जीवनयापन करने वाली बिरझा बाई का परिवार पहले मिट्टी और खपरैल के पुराने मकान में रहता था, जहां बारिश के दौरान छत से पानी टपकता था और सांप, बिच्छू जैसे खतरनाक जीवों का डर बना रहता था।
लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पक्के घर ने उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता को दूर कर दिया है।
श्रीमती बिरझा बाई ने बताया कि उनका परिवार एक एकड़ कृषि भूमि पर खेती-किसानी करके जीवनयापन करता है। पहले उनके पति का निधन हो चुका है, और अब वे अपनी बहू, पौत्र और पौत्रवधू के साथ मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन कर रही हैं।
खपरैल के पुराने मकान में रहने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के समय घर में पानी टपकता था और कीड़े-मकोड़े व सांप-बिच्छू का खतरा बना रहता था। लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले सुरक्षित पक्के मकान ने इन सभी समस्याओं को दूर कर दिया है।
नए मकान में रहने के बाद बिरझा बाई और उनका परिवार अब खुशहाल जीवन जी रहा है। उन्होंने बताया कि अब घर की सुरक्षा की चिंता नहीं है, और वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित कर पा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, यह योजना हमारे जैसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक वरदान है।
अब हमें सुरक्षित छत मिली है, और हमारा जीवन पहले से बेहतर हो गया है। उन्होंने पक्के घर के सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद दिया।