सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- पुलिस थाना केरेगांव को मिली एक कार के एक्सीडेंट होने की जानकारी जिस पर थाना स्टाफ ग्राम माड़मसिल्ली सियारीनाला पुलिया के पास पहुंच कर देखे कि महिन्द्रा XUV 500 क्र. HR 26 BU 9823 पुल से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
मौके पर एक युवक था जिसने अपना नाम प्रदीप कुमार पिता सुभाषचन्द्र उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार (हरियाणा) का रहने वाला बताया।
पुलिस कर्मियों ने गाड़ी की तलाशी ली जिसके अंदर 04 पैकेट गांजा मिला, जिसके बाद युवक से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि गांजा के और 63 पैकेट नाले की झाड़ियों के बीच में छुपा कर रखा हूँ।
जिसे पुलिस ने बरामद किया, कुल 67 पैकेटों में रखे गांजा का कुल वज़न 349.120 किग्रा. जिसकी क़ीमत 34,91,200 /- बताई गई, जिसे थाना केरेगांव पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
साथ ही आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 20 (बी)एनडीपीएस. एक्ट 1985 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले ने ज़िले की पुलिस व्यवस्था, निगरानी व सुरक्षा पर कई प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं, उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा जिले के मार्ग से होकर अन्य राज्यों की ओर तस्करी किया जाता है, जिस पर अक्सर कार्यवाहियां भी होती नजर आतीं हैं, लेकिन इस मामले में अन्य राज्य की गाड़ी में इतनी बड़ी मात्रा में गांजा जिले के 4 थाना क्षेत्रों से होकर गुज़र गया, यदि कार का एक्सीडेंट नहीं होता तो शायद 34 लाख का गांजा यहां से पार हो गया होता।