टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान होने वाला है।
बीते साल इस खिताब को अमेरिकी गायक टेलर स्विफ्ट ने अपने नाम किया था। साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था।
टाइम्स ने इस बार के भी उम्मीदवार चुन लिए हैं। हालांकि, इस लिस्ट में किसी भी भारतीय का नाम नहीं हैं।
रेस में कौन-कौन
कमला हैरिस:अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस को टाइम्स मैगजीन ने 10 लोगों की लिस्ट में शामिल किया है। डेमोक्रेट उम्मीदवार को नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
केट मिडिलटन:साल 2024 ब्रिटेन के शाही परिवार की सदस्य केट मिडिलटन के स्वास्थ्य की चर्चाओं और अटकलों से भरा रहा। जनवरी में ही मिडिलटन को 2 सप्ताह के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
केन्सिंगटन पेलेस का कहना था कि वह ईस्टर तक जनता के सामने नहीं आ पाएंगी। मार्च से ही उनके ठिकानों को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था। हालांकि, बाद में शाही परिवार ने खुलासा किया था कि मिडिलटन कैंसर से जूझ रही हैं।
एलन मस्क:टेस्ला के CEO भी टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर की रेस में हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी खासे चर्चा में रहे। उन्होंने रिपब्लिकन नेता और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जमकर प्रचार किया था। इतना ही नहीं ट्रंप ने नई सरकार में उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी का जिम्मा भी सौंपा है।
यूलिया नवलन्या:रूसी अर्थशास्त्री और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी माने जाने वाले एलेक्सी नवेलनी की पत्नी यूलिया के नाम की भी चर्चाएं हैं। नवेलनी की फरवरी में मौत हो गई थी। उन्होंने पति की मौत के आरोप पुतिन पर लगाए थे।
बेंजामिन नेतन्याहू: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी 2024 में खूब चर्चा में रहे। 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले के बाद उन्होंने फिलिस्तीनी समूह हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था। कहा जा रहा है कि इसके चलते गाजा पट्टी में 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सितंबर में उन्होंने युद्ध का विस्तार किया और आग लेबनान तक पहुंच गई।
ये नाम भी शामिल
इनके अलावा 10 फाइनलिस्ट में अमेरिका के फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल, पॉडकास्टस जो रोगन, मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाम और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप का नाम शामिल है।