सीरिया में असद सरकार के तख्तालपट के बाद अमेरिका ने भी हवाई बमबारी शुरू कर दी है।
विद्रोहियों ने ऐलान कर दिया है कि अब सीरिया में तख्तापलट हो गया है और बशर अल असद के परिवार के 50 साल के शासन का खात्मा हो गया है।
इसके बाद असद भी सीरिया से भागकर रूस में छिप गए हैं। अमेरिकी सेंटर्ल कमांड ने कहा कि 75 से ज्यादा जगहों पर एयरस्ट्राइक की गई है। यहां आईएसआईएस के आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी।
अमेरिका का कहना है कि ISIL के कैंप्स को तबाह किया गया है जिससे कि तख्तापलट का फायदा उठाकर वे आतंकी गतिविधियों को ना अंजाम देने लगें।
अमेरिका का कहना है कि इन हवाई हमलों में आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अमेरिका ने कहा कि अगर सीरिया में कोई भी आईएसआईएस का सहयोग करता है तो उसे जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।
जो बाइडेन ने कहा कि अब सीरिया की सत्ता असद के हाथ से हयात तहरीर अल शाम (HTS) के हाथों में जा रही है। यह कोई खतरे या फिर अनिश्चितता का समय नहीं बल्कि दशकों से चल रहे अत्याचार का खात्मा है।
अमेरिका ने कहा कि हिजबुल्लाह, ईरान और रूस की मदद से तानाशाही करने वाले असद के शासन का खात्मा सीरिया के लोगों के लिए गर्व की बात है।
रूस ने संयुक्त राष्ट्र से की यह मांग
रूस ने सीरिया की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक सोमवार को अपराह्न में बुलाने का अनुरोध किया है। यह अनुरोध संरा में रूस के मिशन ने किया है। संरा के एक सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी।
संरा सूत्र ने आरआईए नोवोस्ती को बताया, “सीरिया में नवीनतम घटनाक्रम और यूएनडीओएफ (विघटन पर्यवेक्षक बल) के लिए उनके निहितार्थों के संबंध में रूस ने कल, 09 दिसंबर को अपराह्न में तत्काल परामर्श आयोजित करने का आह्वान किया है।”
सूत्र ने कहा कि राजनीतिक और शांति निर्माण मामलों के लिए संरा के अवर महासचिव रोज़मेरी डिकार्लो और शांति अभियानों के लिए संरा के अवर महासचिव जीन-पियरे लैक्रोइक्स को ब्रीफ़र के रूप में काम करने के लिए कहा गया है।