देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, भाजपा के सीनियर नेता ने किया पुष्टि…

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भाजपा के सीनियर नेता के हवाले से यह खबर दी है।

उन्होंने रविवार रात को बताया कि फडणवीस का नाम तय हो गया है, जिन्हें 2 या 3 दिसंबर को होने वाली बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

इससे पहले, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नए मुख्यमंत्री के चयन के भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे। भाजपा के सीनियर नेता ने बताया, ‘महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है।

भाजपा के नए विधायक दल की बैठक दो या तीन दिसंबर को होगी।’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी जीत मिलने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हुआ है। चुनाव में भाजपा 132 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

भाजपा ने घोषणा की है कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे।

भाजपा सतर्कता के साथ कदम बढ़ रही है, क्योंकि उसके सहयोगी दलों, खासकर शिवसेना की आकांक्षाएं चुनाव में मिली भारी जीत के बाद काफी बढ़ गई हैं।

सहयोगी दलों के नेताओं की अलग राय

महायुति की एकता पर शिंदे के जोर देने के बावजूद, सहयोगी दलों के कुछ नेताओं ने अलग-अलग राय रखी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि अगर अविभाजित शिवसेना और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा होता तो वे अधिक सीटें जीततीं।

वहीं, शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने दावा किया कि अगर अजित पवार की एनसीपी गठबंधन का हिस्सा नहीं होती तो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ने चुनावों में 90-100 सीटें जीती होतीं। इस पर अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

5 दिसंबर को दिलाई जाएगी शपथ

नेता चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक अभी तक नहीं हुई है। शिवसेना और एनसीपी ने अपने-अपने नेता चुन लिए हैं। महायुति के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गठबंधन के घटक दल मिलकर तय करेंगे कि 5 दिसंबर को सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे या मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी ।शिंदे शुक्रवार को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव चले गए थे।

गांव में उन्हें तेज बुखार हो गया। ऐसी अटकलें थीं कि शिंदे नई सरकार के गठन से खुश नहीं हैं।

मुंबई रवाना होने से पहले रविवार को अपने गांव में पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि भाजपा नेतृत्व की ओर से मुख्यमंत्री पद पर लिया गया निर्णय मुझे और शिवसेना को स्वीकार्य होगा। उसे मेरा पूरा समर्थन होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap