प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):
केतू अभी कन्या राशि में है। मई 2025 में ही कन्या राशि वाले केतु से मुक्त होंगे।
केतू किसी राशि के स्वामी नहीं हैं, लेकिन ये आपकी कुंडली में हर भाव में अलग-अलग फल देते हैं।
केतू के हर भाव के फल और इसकी परेशानियां और लाभ अलग-अलग हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार केतु मई 18, 2025, रविवार को शाम 4:30 बजे सिंह राशि में गोचर करेंगे।
स्पष्ट केतु का सिंह में गोचर मई 29, 2025, गुरुवार को 11:03 पी एम बजे हो रहा है। केतू के राशि बदलने से कन्या राशि वालों को कई तरह से राहत मिलेगी, लेकिन सिंह राशि वालों पर केतू की अंतर्दशा शुरू हो जाएगी।
केतू जोड़ों में दर्द, नौकरी संतान आदि में सिंह राशि वालों को दिक्त करेंगे, लेकिन कुंडली के भाव के अनुसार केतू का फल अलग-अलग होगा।
केतू के खराब होने पर क्या होता है
केतू आपकी राशि में क्या प्रभाव दिखाएंगे इसके लिए आपकी कुंडली में किस घर में बैठे हैं, यह देखना होगा। केतू के हर भाव में अगल-अलग नतीजे मिलते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि अगर आपकी कुंडली में केतू खराब हो तो आपको अपना प्यार और माता के घर यानी मामा, नाना का प्यार नहीं मिल पाता।
अगर आप पर केतू की महादशा है या केतू आपको अच्छे प्रभाव नहीं दे रहा है, तो आपको त्वचा संबंधी रोग होना, जोड़ों में दर्द की समस्या, तेजी से बाल झड़ना, शरीर की नसों में कमजोरी आना संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा संतान मिलने में भी समस्याएं हो सकती हैं।
केतू को अच्छा करने के लिए क्या करें
किसी को बुरा भला कहने से भी केतू खराब होता है। इसलिए केतू को अच्छा करने के लिए कभी भी किसी को बुरा न कहें।
जिन लोगों की लग्न में केतू होता है, उनके सिर से जुड़ी परेशानी रहती है। केतू के लग्न के लोग जिद्दी होते हैं जिसका बुरा प्रभाव आपको झेलना पड़ता है। इससे आपको धन हानि भी होती है। इसलिए जिद्दी न बनें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।