सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- शहर के मध्य रिसाईपारा में 08 नवंबर 2024 की रात प्रवीण वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा की ज्वैलरी दुकान में चोरी होने की पीड़ित ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें 17000 रुपए नकद समेत चांदी, बेंटेक्स के ज़ेवरात का चोरी किया जाना बताया गया था।
जिस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, तभी दिनांक 20 नवंबर 24 को मुखबिर सूचना के आधार पर बस स्टैंड धमतरी के पास संदेही आरोपी अमन उर्फ आर्मी चौहान पिता सुरेन्द्र चौहान उम्र 23 साल निवासी पंचधार थाना सरिया जिला रायगढ़ को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 08 नवंबर 24 की दरम्यानी रात राधेकृष्ण ज्वैलरी दुकान रिसाईपारा धमतरी के शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी के ज़ेवरात, बैटेक्स आभूषण एवं नगदी रकम 17000/- रूपये की चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से चांदी के ज़ेवरात, बैटेक्स आभूषण जुमला कीमत 373640/- रूपये को बरामद किया गया।
आरोपी को थाना सिटी कोतवाली धमतरी की अपराध धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।