सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- युवा कांग्रेस जिला महासचिव गीतराम सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इन दिनों धमतरी शहर में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था की काफी दयनीय हालत हैं, मगर किसी प्रकार का ठोस कदम पुलिस प्रशासन के द्वारा नही उठाया जा रहा हैं।
इसी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तंज कसते हुए आल इज़ वेल धमतरी व मजबूत कानून व्यवस्था के पोस्टर हाथ मे लेकर एसपी कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी को गुलाब भेंट किया।
वहीं कार्यकर्ताओ ने उनकी गाड़ी में फूल रखकर पुलिस प्रशासन को उनकी पुलिसिंग के लिए धन्यवाद दिया।
गौरतलब रहे इन दिनों शहर में हत्या, चाकू बाजी, मारपीट, चोरी, लूटपाट, बलात्कार समेत अन्य घटनाओं को रोकने में पुलिस की नाकामयाबी देखी जा रही हैं।
मगर पुलिस हाथ मे हाथ धरे बैठी हुई हैं, इसी को लेकर कांग्रेस द्वारा यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया।
गीतराम सिन्हा ने कहा जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई हैं तब से आज तक प्रदेश में एक भी अपराध घटित नही हुआ है कहीं भी हत्या, चोरी, चाकूबाजी, लूटपाट ,बलात्कार, जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, गांजा तस्करी जैसा कोई भी अपराध नही हुआ है।
ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा पुलिस बेहतर काम कर रही हैं पुलिस के भय से अपराधियों ने अपराध से तौबा कर लिया है।
हितेश गंगवीर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही शांति का टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनया जा रहा है, जगह जगह बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की बिक्री, लूटपाट, हत्या, चाकूबाज़ी की खुली छूट से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहें है जिसमे धमतरी जिला अव्वल स्थान पर है।
युवा कांग्रेसियों ने इस अनोखे आंदोलन के माध्यम से प्रदेश में बढ़ते अपराधों, नशाखोरी, जुआ-सट्टा, चाकूबाज़ी की युवाओं में बढ़ते व्यसन के खिलाफ राज्य सरकार व जिला पुलिस को एक अलग तरह से परिभाषित कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस प्रदर्शन में तनवीर कुरैशी, विजेंद्र रामटेके, तोगेश साहू, आशुतोष खरे, तारिक रजा क़ादरी, विशु देवांगन, सूरज पासवान, अविनाश मारोठे, संजू साहू, पवन यादव, कुणाल यादव, रुद्रा साहू, यशवंत पटेल, धर्मेंद्र पटेल विशेष रूप से शामिल रहे।